
इंटरनेट सर्च इंजन का बादशाह गूगल विश्व का अव्वल ब्रांड बन गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल को विश्व का श्रेष्ठ ब्रांड घोषित किया गया है. इससे पहले भी गूगल ही यह खिताब हासिल करता आया है.
यही नहीं, गूगल 100 अरब मूल्य के स्तर को भी छू चुका है.
चौथे वार्षिक ब्रांड्ज टाप 100 की सूची के मुताबिक, गूगल 100 अरब डालर मूल्य के साथ विश्व का नंबर वन ब्रांड बन गया है और रैंकिंग में यह माइक्रोसाफ्ट से आगे है, जिसका ब्रांड मूल्य 76.2 अरब डालर आंका गया है.
No comments:
Post a Comment