Friday, April 10, 2009




दुनिया भर मे फैल रहे मेलवेर और स्पाईवेर के खतरों की वजह से आम प्रयोक्ता इतना घभराया हुआ है कि वह नाना प्रकार के एंटीवाइरस सॉफ्टवेर या तो डाउनलोड कर अथवा खरीद कर अपने सिस्टम में इंस्टाल कर रहा है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि इनमे से अधिकतर एंटीवाइरस मूल वाइरसों के एजेंट की तरह काम करते हैं!
माइक्रोसोफ्ट कोर्प. हर दो साल बाद सेक्यूरिटी इंटेलिजेंस रिपोर्ट प्रकाशित करता है. इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार वाइरस संबंधित शीर्ष 25 खतरों में से 7 इसी प्रकार के एंटीवाइरस सॉफ्टवेरों से आते हैं. माइक्रोसोफ्ट के अनुसार 2008 में उसने करीब 40 लाख कम्प्यूटरों को बोगस सुरक्षा प्रोग्राम से मुक्त कराया था.
वाइरस और मेलवेर से बचने के लिए हम आनन फानन में कोई भी अज्ञात एंटीवाइरस प्रोग्राम इंस्टाल कर लेते हैं, लेकिन इस तरह के प्रोग्राम हमारे पीसी को वाइरस से बचाने की बजाय खुद वाइरस की तरह काम करने लगते हैं.
इसलिए किसी भी एंटीवाइरस को इंस्टाल करने से पहले वेब पर उसके बारे में जाँच अवश्य कर लेनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment