Tuesday, April 28, 2009

शोर्टकट ही शोर्टकट, हर सोफ्टवेर के शोर्टकट

कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हों तो उंगलियाँ हमेशा कीबोर्ड पर ही होती हैं. बदलते जमाने के साथ मल्टीटच स्क्रीन और मोशन सेंसिंग डिवाइज भी आ गई है, लेकिन कीबोर्ड का महत्व अभी भी बना हुआ है. लेकिन माउस भी उतना ही महत्वपूर्ण है, और इन दोनों का सही तालमेल कम्प्यूटर पर काम करने के मजे को दुगना कर देता है.

लगभग हर सोफ्टवेर में कोई ना कोई कीबोर्ड शोर्टकट तो दिया हुआ होता है. तो अगर माउस पर निर्भरता कम कर अपने काम को फटाफट निपटाना चाहते हैं तो हमारी आज की ईस्रोत साइट देखें.

इस साइट पर लगभग हर सोफ्टवेर के शोर्टकट दिए हुए हैं चाहे फोटोशोप हो या विनएम्प या विंडोज़ एक्सपी. शोर्टकट ही शोर्टकट.

No comments:

Post a Comment