Tuesday, April 14, 2009



यह कुदरत का करिश्मा ही कहा जा सकता है. और ऐसा चिकित्सा के इतिहास में पहली बार हुआ है. वास्तविक तस्वीर - विचलित कर सकती है

रूस के चिकित्सकों ने एक व्यक्ति के फेफड़ॆ में पांच सेंटीमीटर लंबा पौधा पाया है.

इस व्यक्ति का नाम अर्टियम सिडार्किन है जो रूस में यूराल क्षेत्र के इझेवस्क शहर का निवासी है.

रूस के अखबार कोम्सोमोल्स्काया प्राव्डा में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार सिडोर्किन ने अपनी छाती में तेज दर्द तथा खांसी के साथ खून आने की शिकायत की थी.

बाद में चिकित्सकों ने पाया कि उस व्यक्ति की छाती में पौधा था. अब इसे पौधे को आपरेशन कर निकाल दिया गया है.

लेकिन चिकित्सकों के लिए यह अचरज की बात थी. जैसा कि डाक्टर व्लादीमिर कामाशेव ने कहा - जब मैंने उसका एक्सरे देखा तो मेरी पलकें कई बार झपकी.

लेकिन यह हुआ कैसे?

चिकित्सकों का अनुमान है कि अर्टियम ने संभवत: कोई बीज निगल लिया होगा जिससे यह पौधा उग आया.

1 comment:

  1. bachpan mein beej nigal jaane par bade kaha karate the ki pet me ped uug jayega .
    yahan to vastav mein aisa ho gaya

    ReplyDelete