Sunday, April 12, 2009

अब ईमेल में फोटो लगाना हुआ आसान


यदि आप जीमेल का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह शुभ समाचार है. आज तक आप तस्वीरों को अटैच कर भेजते थे, लेकिन अब आप तस्वीरों को ईमेल के भाग के रूप में भेज सकते हैं, यानी कि अब आप तस्वीरों को ईमेल बॉडी में लगा सकते हैं.

जीमेल ने एक नया लेब फीचर जोडा है. जीमेल के लेब बटन पर क्लिक करिए और "Inserting images" विकल्प को चुन लीजिए.

इसके बाद आपको जीमेल के टुलबार पर एक नया आइकोन दिख जाएगा. उस आइकोन को दबाने पर आप किसी भी तस्वीर को या तो अपने पीसी से अथवा किसी यूआरएल से उठाकर ईमेल में लगा पाएंगे.
आजमा कर देखिए.

No comments:

Post a Comment