Friday, April 10, 2009


गूगल इमैज सर्च ने एक मजेदार सुविधा जोड़ी है. अब आप इमैज सर्च करने के बाद सर्च के नतीजों को रंगो के हिसाब से वर्गीकृत भी कर पाएंगे.
उदाहरण के लिए आप “Rose” खोज करें. जब आपको नतीजे प्राप्त हो जाएँ तो उपर दिए गए “All Color” ड्रोप डाउन मेनु में से अपना पसंदीदा रंग चुन लें. उसके बाद गूगल आपको उसी रंग के नतीजे दिखाएगा. यानी कि यदि आपको पीला गुलाब सर्च करना है तो आप वह भी कर सकते हैं.
आप रंग के वर्गीकरण को अन्य फिल्टर से जोड भी सकते हैं. उदाहरण के लिए यदि आपको पीले गुलाब का क्लिपआर्ट चाहिए तो इमैज टाइप में क्लिपआर्ट और ऑल कलर्स में पीला रंग चुन लें.

No comments:

Post a Comment