Tuesday, April 14, 2009

रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी साइ


यह साइट सचमुच में काफी उपयोगी है, ना केवल रसायनशास्त्र के विद्यार्थियों के लिए बल्कि विज्ञान में रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए भी. इस साइट पर सभी धातुओं के पिरियड टेबल दिए हुई हैं.

किसी भी धातु के नाम पर क्लिक करिए और एक पोपअप खिडकी खुल जाएगी और उस पदार्थ की विकीपीडिया जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा ये टेबल पीडीएफ और चित्र के रूप में डाउनलोड भी किए जा सकते हैं. सबसे अच्छी बात – यह साइट हिन्दी में भी है.

1 comment:

  1. प्रिय बन्धु
    it is very good news for me
    बहुत अच्छा लगा आपका लेखन
    आज कल तो लिखने पढने वालो की कमी हो गयी है ,ऐसे समय में ब्लॉग पर लोगों को लिखता-पढता देख बडा सुकून मिलता है लेकिन एक कष्ट है कि ब्लॉगर भी लिखने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जबकि पढने पर कम .--------
    नई कला, नूतन रचनाएँ ,नई सूझ ,नूतन साधन
    नये भाव ,नूतन उमंग से , वीर बने रहते नूतन
    शुभकामनाये
    जय हिंद

    ReplyDelete